KHABAR:- भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक सिद्दीकी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ, मनासा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 14, 2024, 11:51 am Technology

नीमच,भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक अबु बकर सिद्दीकी पी.ने सोमवार दोपहर लोकसभा निर्वाचन के तहत मनासा में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।साथ ही शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में मतदान करने पहुंचे मतदाताओ से चर्चा की। नगर परिषद द्वारा बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा में सुबह 7:00 बजे से शाम 5 बजे तक का करीब 72% से अधिक मतदान हो चुका है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया, नगर परिषद मुख्य अधिकारी सीएमओ रितेश पाटीदार सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });