चीताखेड़ा - 13 मई, लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण की आठ सीटों के तहत मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र के चीता खेड़ा में स्थित 6 मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने 13 मई 2024 सोमवार को हो रहे मतदान का आकस्मिक निरीक्षण किया। हो रहे मतदान केंद्र पर प्रतिशत की ली जानकारी।
स्थानीय 6 चुनावी पोलिंग बूथ पर दोपहर 12 बजे तक हुए कम प्रतिशत मतदान पर नाराजगी जताते हुए बीएलओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों को मतदाताओं के घर- घर पहुंच मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाए और मतदान करवाकर अधिक प्रतिशत मतदान करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, तहसीलदार नवीन गर्ग, पुलिस थाना जीरन पुलिस अधिकारी, पटवारी नरेन्द्र योगी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का पुरा अमला मौजूद था। पंचायत सचिव नवीन पाटीदार ,सहायक सचिव विमलेश शर्मा ने चीता खेड़ा में स्थित 6 पोलिंगों पर दोपहर 12 बजे तक 35% हुए मतदान हुआ।