निंबाहेड़ा/एल.के.सिंघानिया पब्लिक स्कूल , निम्बाहेड़ा सोमवार को घोषित सी.बी.एस.ई. की 12 वीं और 10वीं की परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिज़ल्ट रहा जिसमें कक्षा 12वीं की वाणिज्य संकाय की ख़ुशी बोड़ाना ने 98% अंक लाकर ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया और साथ ही शैली जैन ने 96.40%(साइंस) और तुषाल कोइवाल 92.2%(आर्ट्स)अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरान्वित किया। विद्यालय के 92 विद्यार्थियों ने (फर्स्ट डिवीज़न), 4 विद्यार्थियों ने (सेकंड डिवीज़न) प्राप्त किया जिसमें 53 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी के साथ सुविज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में एकाउंटेंसी, पेंटिंग और योगा में 100/100 अंक भी प्राप्त किए साथ ही 10 वीं बोर्ड परीक्षा में समन्वय आँजना ने (97.8 %) प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, प्रियांक बजाज ने (97%), लवनीश भगवानी और साक्षी काबरा ने (96.2%) अंक प्राप्त कर बुलंदियों को छुआ। प्रियांक बजाज ने साइंस में 100/100 अंक प्राप्त किए । 105 विद्यार्थियों में से 92 विद्यार्थियों ने (फर्स्ट डिवीज़न) और 13 विद्यार्थियों ने( सेकंड डिवीज़न) अंक प्राप्त किए जिसमें 49 विद्यार्थियों ने 80% से भी अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षकों का मान बढ़ाया। विद्यालय की प्राचार्या निधि शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज़्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों और शिक्षकों के सतत प्रयासों ने लगातार कई वर्षों से श्रेष्ठ परिणाम देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को निम्बाहेड़ा क्षेत्र का श्रेष्ठ विद्यालय साबित किया हैं।