KHABAR:- खण्डेलवाल वैश्य समाज का पांच दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर आज से शुरू, वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी करेंगे शिविर का शुभारंभ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 15, 2024, 11:13 am Technology

नीमच, निप्र। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी स्व. गोपाल खण्डेलवाल स्मृति में 15 से 19 मई तक लगने वाले पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ आज वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा एवं जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ मुच्छाल, संरक्षक मनोहरसिंह लोढ़ा द्वारा किया जावेगा। इस दौरान वीणा गोपाल खण्डेलवाल भी मौजूद रहेंगी। आयोजन समिति के प्रमुख विवेक खण्डेलवाल व समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि विकास नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर पर बुधवार ठीक सुबह 6.15 बजे से प्रारंभ होने वाले इस पांच दिवसीय शिविर में योग, प्रणायाम, जुम्बा, एरोबिक्स के साथ आहार विषय पर विशेषज्ञ डॉ अशोक जैन द्वारा जानकारी दी जावेगी। शिविर में योग गुरु गुणवंत गोयल, श्वेता जोशी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर व्यवस्था को लेकर मंगलवार को संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल, परामर्शदाता वरुण खण्डेलवाल एवं समाज की कार्यकारिणी सदस्यों ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया। आयोजन समिति के विवेक खण्डेलवाल सोनू व समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि पूर्व पंजीयन वाले शिविरार्थी ही प्रवेश पत्र दिखाकर गेट से प्रवेश पा सकेंगे। सभी शिविरार्थियों को प्रतिदिन आर्युवेदिक औषधियुक्त ज्यूस का वितरण भी किया जावेगा। महिला एवं पुरुषों की पृथक बैठक व्यवस्था की गई है इस दौरान समाज के सचिव राजेश लाभी, कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया, उपाध्यक्ष प्रदीप घीया, सदस्य राकेश खण्डेलवाल, केतन खण्डेलवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });