KHABAR:- जागरूकता रैली निकाली, मिशन लाइफ अभियान का किया शुभारंभ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 16, 2024, 12:44 pm Technology

मंदसौर | शहर स्थित उद्यानिकी महाविद्यालय में मिशन लाइफ अभियान का शुभारंभ बुधवार से हुआ। महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के आदेशानुसार उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में मिशन लाइफ अभियान का शुभारंभ जागरूकता रैली के साथ किया गया। यह अभियान 20 मई तक चलेगा। इसमें अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन महाविद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों ने जन जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ हुई जो निकटवर्ती क्षेत्रों में पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए पुन: महाविद्यालय पहुंची। मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आईएस तोमर की मौजूदगी में निकली इस रैली में विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने एक साथ उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए। आगामी दिनों में वर्षा जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर समूह चर्चा व प्रश्न मंच प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता, प्रदूषण नियंत्रण पर पोस्टर प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव के पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। अधिष्ठाता डॉ. तोमर ने पर्यावरण विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। संचालन डॉ. राजेश आर्वे, सहायक प्राध्यापक ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });