KHABAR:- वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर हुआ कम:सप्ताह के आखिर तक 43 तक पहुंच सकता है तापमान, गर्म हवाएं भी चलेगी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 17, 2024, 12:59 pm Technology

मंदसौर जिले में पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ के असर से अंधी बारिश और ओलावृष्टि का असर रहा। अब यह सिस्टम कमजोर हो गया है। आज से तेज गर्मी का असर शुरू हो जाएगा इसी सप्ताह तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिले अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आज सुबह से तेज धूप के साथ मौसम साफ है। गर्म हवाएं भी चल रही है। अगले दो तीन दिनों में हीट वेव का असर रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पिछले कुछ दिन से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश, ओले और आंधी वाला मौसम है। अभी भी इनकी एक्टिविटी है। हालांकि, गुरुवार से असर कम होने लगेगा। सिस्टम कमजोर होने से उत्तर हिस्से में हीट वेव चलेगी। 17, 18 और 19 मई के लिए भी हीट वेव चलेगी। कुछ जगहों पर बादल भी बने रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });