प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम राकेश मोहन प्रधान ने रतलाम स्थित सर्किल जेल का निरीक्षण किया। सर्किल जेल के विभिन्न बैरक में बंदियों के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जेल में स्थापित पाठशाला, रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की जा रही टेलीमेडिसिन की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदियों को समझाईश दी कि हम अपने जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए आए है। जेल से बाहर जाने के बाद अपने जीवन में बदलाव जरूर करें।
जिला जज ने नशे के आदी बंदियों के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काउंसलिंग की सुविधा शुरू करने की बात भी कही। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार जैन. एलएडीसीएस के समस्त अधिवक्ता, जेलर बृजेश मकवाना समेत स्टॉफ मौजूद रहा।