KHABAR:- सिखवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 दिसंबर को, पंजीयन शुरू, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 18, 2024, 11:56 am Technology

नीमच , महंगाई के इस आधुनिक युग में समय श्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से सिखवाल ब्राह्मण समाज विकास समिति के तत्वाधान में सिखवाल ब्राह्मण समाज का आर्दश सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 दिसंबर शनिवार अम्रपाली रिजॉर्ट मेडिकल कॉलेज के सामने नीमच पर आयोजित किया जाएगा। महिला अध्यक्ष अपेक्षा शर्मा एवं अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सिखवाल समाज ब्राह्मण समाज का जिले में तीसरा एवं भारतवर्ष का 92 सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विवाह योग्य युवक यूवतियों का पंजीयन हेतु ब्राह्मण समाज विकास समिति नीमच के दिनेश शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, प्रमोद पांडे , सम्मेलन प्रभारी पार्षद योगेश कवीश्वर, गोपाल शर्मा,अपेक्षा शर्मा, प्रीति पांडे ,पुष्प लता व्यास आदि पदाधिकारीयों से आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। विवाह योग्य युवक युवतियों एवं उनके परिजन विवाह सम्मेलन में सहभागी बनने वाले युवक यूवतियों के बैंक खाते की पासबुक , बोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी की अंक तालिका,टीसी स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड ,आधार कार्ड, मूल निवासआदि प्रमाण पत्र की पांच सत्य प्रमाणित प्रतिलिपि , वर -वधू के8 पासपोर्ट साइज फोटोअपने साथ लेकर सम्पर्क कर सकते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देशभर से जोड़े शामिल होने की संभावना है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });