नीमच19मई,
साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी ,प्रवृधि श्री जी, समृद्धि श्रीजी मसा.आदि ठाना। की पावन निश्रा एवं
श्री जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट नीमच के तत्वाधान में बालिका संस्कार शिविर मशाल तृतीय 23 से 27मई तक 12वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बालिकाओं का धार्मिक संस्कार प्रशिक्षण शिविर दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि शिविर में जैनीलिज्म, सदैव प्रसन्न रहने की कला, स्वयं का विकास, जीने की कला,
आत्मरक्षा व योग प्रशिक्षण, विषय विशेषज्ञ द्वारा विशेष मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।