KHABAR:- यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी एंव मोबाईल पर बात करते, बिना सिट बेल्ट वाहन चालको को समझाईश के साथ की चालानी कार्यवाही की गई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 21, 2024, 11:02 am Technology

आज दिनांक 20.05.24 यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी एंव मोबाईल पर बात करते, बिना सिट बेल्ट वाहन चालको को समझाईश के साथ की चालानी कार्यवाही आज दिनांक 20.05.2024 को यातायात पुलिस नीमच की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनु बड़गुर्जर एंव सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहा चौपडा चौराहा पाईट पर नाबालिक बच्चों द्वारा दोपहिया / चार पहिया वाहन चलाते पाये जाने पर उन्हे रोककर यातायात नियमों की समझाईश दी की तीन सवारी बैठकर वाहन न चलावे साथ ही उनके परिवारजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें इस संबंध में जानकारी देते अवगत कराया साथ ही उनसे अपील की कि माता पिता अपने नाबालिक बच्चों को चलाने हेतु वाहन न दें साथ ही उन्हे यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई । साथ ही यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 15 चालान बनाकर समन राशि 4500/रुपये, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 03 चालान बनाकर समन राशि 1500/रुपये अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 02 चालान बनाये जाकर समन राशी 1000/- रूपये वसूल की गई। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 20 चालान बनाये जाकर राशि 7000/ रूपये वसूल की गई। नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });