रतलाम के डीडी नगर पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाशचंद्र रालोतिया (56) की 8 लेन पर दुर्घटना में मौत हो गई। एएसआई थाने से तीन दिन की छुट्टी पर थे। झाबुआ जिले में अपने पैतृक गांव जा रहे थे। घटना सोमवार की है। मंगलवार सुबह रतलाम मेडिकल कॉलेज में शव का पीएम किया गया।
एएसआई रालोतिया रतलाम में डोंगरे नगर में रहते थे। दो दिन पूर्व रावटी में उनके साले की शादी थी। रावटी से रतलाम बारात आई थी।
शादी के बाद एक दिन की छुट्टी शेष होने पर वह सोमवार को बाइक से अपने पैतृक गांव झाबुआ जिले के खवासा जा रहे थे। 8 लेन पर माही नदी के पार झाबुआ जिले की सीमा में कुकड़ीपाड़ा के पास उनकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई।
घटना कैसे हुई है, इस बारे में अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। डीडी नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने बताया कि 8 लेन पर अपने गांव जाते समय बाइक दुर्घटना में एएसआई की मृत्यू हुई है। थाने से तीन दिन की छुट्टी पर थे। रतलाम में 0 पर मर्ग कायम कर खवासा चौकी (थांदला) को सौंपा है।