सुवासरा थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में नाथूखेड़ी के निकट हुए सडक़ हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर मां-बेटी रिश्तेदारी में राजस्थान की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में दूध टैंकर की टक्कर से गिर गए। इसमें मां-बेटी दोनों चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने टैंकर चालक पर मामला दर्ज किया। दोनों महिलाओ के शवों को सुवासरा अस्पताल लाए गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिए गए। सुवासरा पुलिस ने बताया कि गांव नाथूखेड़ी के समीप दोपहर 12 बजे हादसा हुआ। इसमें बाईक सवार दूध टैंकर वाहन से टकराया। बाइक गंगाराम चला रहा था और उसके साथ बाइक पर उसकी पत्नी श्यामूबाई व सास कंचनबाई भी सवार थी।
जो राजस्थान की ओर जा रहे थे। हादसे में श्यामू बाई पति गंगाराम निवासी बनी थाना पगारिया राजस्थान एवं उसकी मां कंचन बाई पति उदय राम निवासी मानपुरा थाना शामगढ़ की मौत हो गई। घटना के बाद सुवासरा में बड़ी संख्या में इनके परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचे।