KHABAR:- कलेक्‍टर जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 21, 2024, 5:56 pm Technology

नीमच 21 मई 2024, कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा मंगलवार को अधिकारियो की बैठक में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की आवश्‍यक तैयारियों,प्रबंधों की विस्‍तार से समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को मतगणना के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, सीएसपी नवलसिह सिसोदिया, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, सभी आरओ, एआरओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर जैन ने मतगणना के लिए चेक लिस्‍ट अनुसार सभी आवश्‍यक प्रबंध , व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में मतगणना परिणामों की उदघोषणा, एलईडी पर प्रदर्शन एवं बैरिकेटिंग्‍स की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने मीडिया सेन्‍टर पर मतगणना के राउण्‍डवार परिणामों की जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में फोटोकापी करवाकर, मीडिया को उपलब्‍ध कराने के लिए फोटो कापीयर मशीन, मीडिया सेन्‍टर में लगने वाले, टीव्‍ही की व्‍यवस्‍था करने तथा मतगणना कर्मियों, मीडिया कर्मियों के लिए चाय, नाश्‍ता, पेयजल एवं भोजन की व्‍यवस्‍था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });