नीमच 22मई।, योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी का 27 मई को नीमच आगमन होगा।भोपाल से आये भारत स्वाभिमान संगठन के राज्य प्रभारी राजेन्द्र आर्य एवं महेश कुमावत द्वारा रोटरी डॉयमण्ड पार्क नीमच में स्वयं सेवी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के सेवा भावी गणमान्यजनों से भेंट कर बैठक ली गई सनातन संस्कृति की रक्षार्थ वैदिक जीवन पद्धति के अनुसरण में योग के क्षेत्र में
स्थापित संत परमार्थ देव जी के नीमच आगमन की तैयारी हेतु भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक में कईं महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।सम्पूर्ण आयोजन जन भागीदारी से स्वयं सेवी सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक संस्थाओं एवं प्रायजकों के माध्यम से आयोजित होगा।आयोजन स्थल नीमच नगर के मध्य स्थित सब्जी मण्डी के सामने स्वर्णकार धर्मशाला में शाम 5 से 6 30 बजे तक योग आध्यात्म एवं आयुर्वेद पर स्वामी परमार्थ देव जी की सत्संग सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया।इस अवसर पर एल ई डी के माध्यम से योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के संदेश का प्रसारण भी किया जावेगा बैठक में आर्य ने बताया कि पतंजलि योग पीठ हरिद्धार का एक मात्र ध्येय है कि योग , प्राणायाम, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं वैदिक जीवन पद्धति के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने और प्रत्येक भारतीय स्वस्थ्य जीवन जियें।
इसी उद्देश्य के लिए स्वामी परमार्थ देव जी का आगमन म. प्र. में प्रवास के माध्यम से हो रहा है!
नीमच से पूर्व स्वामी परमार्थ देव जी का गुना और रतलाम में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्राणायाम के आयोजन भी है
इस बीच स्वामी जी का सत्संग सभा के माध्यम से नीमच आगमन सौभाग्य का विषय है।बैठक में डा. स्मृति जारोली आत्मशुद्धि आश्रम लेवड़ा, मिशन विश्व गुरु के प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल जैन, उपाध्यक्ष सुनिल शर्मा, जिला योग समिति के अध्यक्ष गुणवंत गोयल, योग गुरु नकुल जैन सीए, अरूणा सिंहल, मिशन विश्व गुरु के जिला महामंत्री ललित पाटीदार, ग्रामीण अध्यक्ष शिव नागदा, दुर्गा वाहनी अध्यक्ष भावना भारद्वाज, योग एनर्जी फिटनेस श्वेता जोशी, टीना गर्ग
, पतंजलि योग समिति के कार्यवाहक जिला प्रभारी कमला शंकर भट्ट,भारत स्वाभिमान के कार्यवाहक जिला प्रभारी मनोहर भारद्वाज, किसान सेवा समिति तहसील प्रभारी घीसालाल पाटीदार जीरन, शीवदयाल पाटीदार, प्रकाश जैन एवं सुनिल पाटीदार, रमेश नागदा घसुंडी, जगदीश नागदा कानका, दीपा राठौड़, सीमा गौड़, सीमा गर्ग, पुषाजंली सक्सेना, योगाचार्य आनंद शर्मा, योग गुरु चैन सिंह एवं पतंजलि मेगा स्टोर के संचालक पुखराज साहू आदि अनेक जन उपस्थित थे।बैठक का संचालन बालकृष्ण सोलंकी ने किया एवं आभार सुनील शर्मा ने माना।
जानकारी मिडिया प्रभारी अरूण यादव द्वारा प्रदत्त की गई।