नीमच 22 मई 2024, जिले के सभी शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रकिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के ईच्छुक आवेदक इन्टरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन सहायता केन्द्रों से डी.एस.डी.पोर्टल पर अपना पंजीयन एवं चयन कर सकते है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी व्यवसाय(ट्रेड)-इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। कोई आवेदक तकनीकी व्यवसायिक शिक्षा में प्रशिक्षण लेने हेतु रूचि रखता है तो वह प्रवेश के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी पंजीयन एवं प्रवेश के लिए रूपारेल जावद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले के आई.टी.आई.रामपुरा, नीमच, जावद एवं मनासा से भी संपर्क किया जा सकता है।