KHABAR:- डोडा चूरा की सप्लाई करते दो आरोपी गिरफ्तार,DST की सूचना पर कार्रवाई , 37.70 किलो डोडा चूरा पकड़ा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 23, 2024, 11:17 am Technology

भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 37 किलो 70 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया । कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि डीएसटी की सूचना के बाद जेल चौराहे कृषि भवन के सामने से दो व्यक्तियों को शंका के आधार पर रुकवाया और पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मांगेराम पिता बृजपाल जाट निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश और रोहित पिता कालीचरण हरिजन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास डोडा चूरा मिला जिसका वजन 37 किलो 70 ग्राम पाया गया । दोनों के पास डोडा चूरा रखने और लाने ले जाने संबंधित कोई लाइसेंस नहीं होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया । इन दोनों से पूछताछ की जा रही है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });