KHABAR:- शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण का जुलूस , पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 23, 2024, 2:09 pm Technology

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी जैन मंदिर जैन कॉलोनी नीमच पर आज गुरुवार को प्रातः अमित अनंत शिशु साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्री जी महाराज साहब प्रवृत्ति श्री जी महाराज साहब एवं समृद्धि श्री जी महाराज साहब के पावन निश्रा में शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर राजमल ,सुशील कुमार, राजेंद्र, प्रथम, तन्मय ,जयवर्धन, इवान, डूंगरवाल परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई जावेगी। राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष राजेंद्र डुंगरवाल, सचिव अरुण चोरड़िया ने बताया कि 6:30 बजे मंदिर पर स्नात्र पूजन, 7 बजे सत्तरभेदी पुजन, 8:15 बजे डूंगरवाल परिवार के निवास स्थान दशहरा मैदान से ध्वजा का जुलूस मंदिर पर पहुंचने के पश्चात 9 बजे ध्वजारोहण डूंगरवाल परिवार द्वारा होगा ।सुबह 10:30 बजे मंदिर पर पारस पंचकल्याणक पूजन शंखेकेश्वर पारसनाथ महिला भक्त मंडल द्वारा पढ़ाई जावेगी। शाम को अंग रचना एवं 7:30 बजे 108 दीपक से परमात्मा की आरती एवं भक्ति का आयोजन होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });