पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द बहू आने वाली है। शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई गुरुवार को हुई है। भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती से शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई हुई है। सगाई समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्यों ने बेहद सादे तरीके से सगाई की रस्में पूरी की हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास बी-8 के पीछे निशात कॉलोनी में उनकी होने वाली बहू का घर है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। एक का नाम कार्तिकेय है, जबकि दूसरे का नाम कुणाल है।