नीमच । यादव समाज के युवाओं के साथ लड़ाई–झगड़ा कर उन्हें जातीसूचक शब्दों से अपमानित करना दो युवकों को महंगा पड़ गया हैं। मामले में गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में यादव समाज के युवा एकत्रित होकर शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया की यादव समाज के युवा समाजसेवी दिनेश पिता बहादुर यादव जाती जाटव निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास निवासी नीमच सिटी से हरगोविंद तिवारी व विजय तिवारी निवासी इंदिरा नगर नीमच के द्वारा दिनांक 17 मई को लड़ाई–झगड़ा कर जाती सूचक शब्दों से अपमानित किया गया था। जिसके बाद थाना नीमच सिटी में दोनों आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 294,323,506,34 व एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों पर कोई कार्यवाई नहीं हुई,और उक्त दोनों आरोपी खुले घूम रहें हैं। ज्ञापन में कहा गया की उक्त दोनों व्यक्ति फरियादी दिनेश यादव पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहें हैं,और रास्ते में रोक कर जान से मारने की धमकी भी दे रहें हैं। ज्ञापन में कहा गया की पूर्व में भी नीमच पुलिस द्वारा आरोपी विजय तिवारी को आईपीएल क्रिकेट सट्टा धरपकड़ अभियान में गिरफ्तार किया गया हैं,जो आरोपी सट्टे के माध्यम से शहर के युवाओं का भविष्य भी खराब कर रहें हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने अपने ज्ञापन में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख़्त कार्यवाई करने की मांग की हैं। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गोयल,महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष मोहन यादव,लाखन यादव,दिग्विजय यादव,कुंदन यादव,सतीश यादव,गौरव यादव,दर्शन यादव,मनोज यादव, हेमंत यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अन्य कई कार्यकर्ता तथा अन्य कई यादव समाज के युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।