रतलाम। एक बार फिर बाइक सवार उच्चकों ने एक महिला से रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और महिला से मारपीट कर उसके गले से सोने की रामनवमी, मांदलिया छीन कर ले गए। महिला ने पुलिस थाने जाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामला साड़ास थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि भाणपी, साडास निवासी भगवानी बाई पत्नी कालू सालवी ने शिकायत दी है। रिपोर्ट में बताया कि भगवानी बाई अपनी बेटी रतनी बाई और बेटा बबलू के साथ खेत पर जा रहे थे। सगस बावजी का देवड़ा के पास पहुंचे ही थे कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश पहुंचे। उनमें से एक बदमाश उतरकर महिला के पास आया और साड़ास जाने का रास्ता पूछने लगा।
पहले बाल पकड़कर गिराया नीचे, फिर मुंह दबाकर गले से छीने गहने
महिला उसे रास्ता बताने लगी। इतने में पीछे से बाकी तीनों बदमाश उतर कर आए और महिला के बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। फिर तीनों ने महिला का मुंह दबाकर गले में पहना सोने की रामनवमी, मांदलिया छीन लिया। जाते-जाते बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की। यह देख कर महिला के दोनों बच्चे मौके से भाग निकले। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी दौड़ कर आए। थाना अधिकारी सकाराम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।