भीलवाड़ा में जलदाय विभाग के कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जलदाय विभाग की ओर से इसी कुएं से कस्बे में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो युवक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई।
मामला काछोला थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे में जलदाय विभाग के कुएं में एक युवक लक्ष्मण रैगर गिर गया। लोगों को जब युवक के गिरने का पता चला तो उन्होंने काछोला थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया।
कुआं गहरा होने के कारण युवक की डूबने से मौत हो गई। हालांकि करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।