आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा में खेत पर रजके की पिलाई करते समय सांप के काटने से बालिका की मौत हो गई। लाछुड़ा निवासी चतरु राव ने बताया कि उसकी बेटी किरण राव (17) शुक्रवार सुबह सात बजे खेत पर अपने काका कन्हैया लाल राव के साथ खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान सांप के काटने से वह घायल हो गई। इस पर उसकी बेटी की हालत बिगड़ गई।
जिसे आसींद के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किरण के काका कन्हैलाल राव ने बताया कि उसके भाई की चार बेटियां और एक बेटा है। जिसमें तीसरे नंबर की बेटी किरण 10वीं में पढाई करती थी।