KHABAR:- ग्रामीणों ने पकड़ा बेबी पैंथर,किसी ने सहलाये कान तो किसी ने खिंचवाई फ़ोटो , टीम के आने का इंतजार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 24, 2024, 4:06 pm Technology

मांडल क्षेत्र के माइनिंग एरिया में आज शुक्रवार को एक बेबी पैंथर का निकलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों ने माताजी मंदिर के पास घूम रहे इस बेबी पैंथर को पकड़ लिया । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से इस एरिया में पैंथर की हलचल देखी जा रही थी।, इस क्षेत्र में मादा पैंथर और बच्चे भी पहाड़ियों के बीच में है । बेबी पैंथर के साथ फोटो खिंचवाते हुए ग्रामीण आज शुक्रवार को सुबह एक बेबी पैंथर का ग्रामीणों की पकड़ में आ गया ग्रामीणों ने इसे को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया । सूचना देने के काफी देर बाद तक भी वन विभाग की टीम बेबी पैंथर को लेने नहीं आई । इधर ग्रामीण बेबी पैंथर के साथ खेलते नजर आए , किसी ने उसके कान पकड़े तो , कोई उसके साथ फोटो खिंचवा रहा था । ग्रामीण घनश्याम ने बताया कि जिंदल शा लिमिटेड क्षेत्र के माता जी के मंदिर के पास यह बेबी पैंथर नजर आया था , शायद यह इसके परिवार से बिछुड़ गया होगा । ग्रामीणों ने मौका देखकर इसे पकड़ लिया और विभाग को सूचित किया । बेबी पैंथर को घुमाते ग्रामीण ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते हैं इस क्षेत्र में कई पैंथर घूमते रहते हैं लेकिन विभाग ने उन्हें पकड़ने के लिए व्यापक प्रबंध नहीं किया । आज भी बेबी पैंथर को पकड़ा और सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी पैंथर को लेने नहीं पहुंचे । ग्रामीणों में घबराहट और खुशी दोनों ही माहौल है । फिलहाल बेबी पैंथर ग्रामीणों के पास है और विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });