• देवास के है दोनों आरोपी, आये थे इंदौर में चोरी करने, पुलिसकर्मी को देख उनपर हमला कर हो गए थे फरार।
इंदौर । कनाडिया बायपास पर दिनांक 23.05.24 की बीती रात को दो अज्ञात लोगो ने पुलिस जवान और डायल100 पायलट पर जानलेवा हमला कर घायल किया था।
उक्त घटना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों सोनू परमार और गोविंद मालवीय निवासी देवास को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपी चोरी करने आए थे इंदौर, पुलिस से बचके भागने के दौरान गाड़ी से गिरने से दोनों पैर हाथ टूटे।
घायल पुलिस कर्मी के अनुसार 23 मई की रात को गश्त के दौरान दोनो संदिग्ध दिखे थे, जो अर्बन स्क्वायर में चोरी करते पकड़े जाने पर पुलिस पर रॉड से हमला कर हो गए थे फरार।
आरोपी सोनू परमार और गोविंद मालवीय देवास के रहने वाले है और बिजली फिटिंग का काम करते है। अपने महंगे शौक व मौज मस्ती के लिए मौका मिलने पर चोरी भी करते है। चोरी के उद्देश्य से ही 23 तारीख को रात में इंदौर आये थे लेकिन पुलिस द्वारा देख लिए जाने पर, उन पर हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है, जिनसे विवेचना के आधार पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
घटना में घायल पुलिसकर्मी और डायल100 के पायलट दोनों की हालत ठीक है।