KHABAR:- यातायात पुलिस नीमच एवं आऱटीओ की संयुक्त कार्य़वाही बसो के फिटनेस एवं अग्निशमन यंत्र किये चेक, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 25, 2024, 11:51 am Technology

आज दिनांक 24 05.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सु वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान मय यातायात टीम के आज दिनांक 24.05.2024 को आरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्य़वाही की गई । लगातार बढती गर्मी के कारण वाहनो मे आगजनी घटनाए बढती जा रही है एवं यात्री बसो मे भीषण गर्मी के कारण यात्री बिमार पड रहे है । ऐसे मे यात्री बसो मे अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एंड बाक्स होना अत्यन्त आवश्यक है। आज की गई संयुक्त कार्य़वाही मे बसो मे अग्निश्मन यंत्र , फर्स्ट एंड बाक्स ,फिटनेस ,परमीट,व अन्य दस्तावेज चेक किये गये । यात्री बसो को हिदायत दी गई की वो बसो के अन्दर समस्त दस्तावेज पूर्ण रखे एवं वाहनो मे अनिवार्य रुप से अग्निशमन यंत्र , फर्स्ट एंड बाक्स रखवाना सुनिश्चित करे अन्य्था आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डानत्मक कार्यवाही की जायेगी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });