KHABAR:- जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्‍य हांसिल करने वाले बीएजी सदस्‍यों का सम्‍मान 27 को, तीन बू‍थ अवेयरनेस ग्रुप सम्‍मानित होंगे, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 25, 2024, 6:37 pm Technology

नीमच 25 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल, स्‍वीप गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हांसिल करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों का सम्‍मान समारोह 27 मई 2024 को अपरान्‍ह तीन बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.41 प्रतिशत मतदान केंद्र क्रमांक 95 आंगनवाडी भवन तुमडा का रहा है। इस मतदान केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍य बीएलओ वीरेन्‍द्र सिह तंवर, अध्‍यापक शंकरलाल चौहान, आशा रेखाबाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता नानी बाई एवं सचिव कमलेश प्रजापति को सम्‍मानित किया जा रहा है। इसी तरह शा.प्राथमिक शाला सारसी के मतदान केंद्र क्रमांक 76 पर मतदान का प्रतिशत 91.38 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्‍य बीएलओ अनिता सेन, सचिव बंशीलाल बैरागी, रोजगार सहायक कनन सिह आर्य सदस्‍य पावर्ती आर्य, ओमप्रकाश सेन को सम्‍मानित किया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला भवन आमलिया के मतदान केंद्र क्रं.241 पर मतदान का प्रतिशत 90.26 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍य बीएलओ दिलीप दायमा, शिक्षक दुर्गाशंकर योगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता हेमा दायमा, सहायिका विष्‍णा दायमा एवं सदस्‍य प्रेमबाई गौड को भी सर्वाधिक मतदान प्रतिशत लक्ष्‍य हांसिल करने पर सम्‍मानित किया जा रहा है। उल्‍लैखनीय है, कि कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व्‍दारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हांसिल करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों को 10 हजार रूपये के पुरस्‍कार की घोषणा की गई थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });