KHABAR : उच्च शिक्षा में करियर परामर्श एवं प्रेरकीकरण का महत्व पर मनासा कॉलेज में हुवा वेबिनार, पढ़े खबर

MP44NEWS May 28, 2024, 8:48 pm Technology

मनासा/- शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन "उच्च शिक्षा में करियर परामर्श एवं प्रेरकीकरण का महत्व " विषय पर आयोजित किया गया l विशिष्ठ अतिथि के रूप में मनासा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.एल.धाकड़ रहे जिन्होंने वर्तमान में इंटरनेट के युग में वेबिनार के महत्व को बताया और विधार्थियो और शोधार्थियों के लिए मोटीवेशन के महत्व पर अपने विचार रखे l आईक्यूएसी समन्वयक डॉ .अनिल जैन एवम वेबिनार सह-संरक्षक डॉ जी.के.कुमावत द्वारा वेबिनार में कहा गया की विधार्थी जीवन तपस्या में जीने वाला जीवन होता है। वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ अभिषेक कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा बताया गया की वर्तमान समय इंटरनेट का है आपके हात में जो मोबाईल है वो पूरी लाइब्रेरी है उसको उपयोग सही तरीके से करे तो कोई भी लक्ष्य कठिन नही है वेबिनार की द्वितीय मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार साखरे द्वारा बताया गया की भारत मे शिक्षा और प्रेरकीकरण का महत्व प्राचीन काल से है जब आश्रम व्यवस्था में ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास आश्रम भी है प्रेरकीकरण का माध्यम था। वेबिनार का संचालन सुमित मेड़ा,सह संचालन प्रो .सुदेश कलम ,डॉ. आमोद शर्मा द्वारा किया गया।प्रो.सपना मीना एवं सुशील मईड़ा द्वारा मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया गया ।तकनीकी कार्य वैभव द्विवेदी , सचिन गॉड द्वारा किया गया। प्रो.सुदेश कलम द्वारा आभार माना गया । वेबिनार में विधार्थी एवम शोधार्थियों द्वारा रिसर्च पेपर का प्रतुतिकरण भी किया गया l वेबिनार में सम्पूर्ण महाविद्यालय उपस्थित रहा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });