KHABAR : कलेक्टर के आदेशानुसार खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन /भण्डारण / उत्खनन के विरूद्ध जावद / जीरन क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई एवं मुरूम का अवैध परिवहन मे संलिप्त 07 वाहनों को किया जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 1, 2024, 6:13 pm Technology

दिनांक 31.05.2024 को कलेक्टर महोदय, दिनेश जैन के आदेशानुसार लक्ष्मी गामड़ अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार डॉ. रश्मि श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में सहा. खनि अधिकारी गजेन्द्रसिंह डावर एवं तहसीलदार जीरन द्वारा अवैध परिवहन /भण्डारण / उत्खनन के विरूद्ध जावद / जीरन क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई है। खनिज गिटट्टी पत्थर एवं मुरूम का अवैध परिवहन मे संलिप्त 07 वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत् जप्त किये गये है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना जावद एवं जीरन की अभिरक्षा में कलेक्टर महोदय के आगामी आदेश/निर्देश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });