मंदसौर के सीतामऊ के दम्माखेड़ी गांव में NDPS एक्ट में फरार आरोपी जावा उर्फ ज़ियाउद्दीन पिता कादिर खां के अवैध बने घर पर जिला प्रशासन टीम की टीम ने आज दोपहर में बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया। इस दौरान जिला सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार वैभव जैन, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 2 घंटे चली कार्रवाई में प्रशासन की टीम ने आरोपी के अवैध घर को जमींदोज कर दिया। वहीं फर्जी कागजात तैयार करने के आरोप में आरोपी के भाई इस्लामुद्दीन खां पर भी FIR दर्ज की है।
3 माह से तस्करी के मामले में था फरार
पिपलियामंडी सब इंस्पेक्टर राकेश चौधरी के मुताबिक दिनांक 29 सितम्बर 22 को लग्जरी कार से 500 ग्राम अफीम, 500 ग्राम ब्राउन शुगर,100 ग्राम डायजापाम बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने पुलिस को अवैध मादक पदार्थ सीतामऊ निवासी जावा उर्फ ज़ियाउद्दीन से लेकर आना बताया था। इसके बाद से ही पुलिस ज़ियाउद्दीन की तलाश कर रही थी। तस्करी के मामलों में लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज आरोपों के अवैध ठिकाने पर कार्रवाई की गई।
तैयार कर लिए फर्जी दस्तावेज
आरोपी के घर पर कार्रवाई से पहले प्रशासन ने अवैध मकान पर नोटिस चस्पा किया था। इधर फरार आरोपी ज़ियाउद्दीन के भाई इस्लामुद्दीन ने मकान बचाने के लिए 1 ही दिन में जाली दस्तावेज तैयार कर लिए। जब प्रशासन की टीम अवैध मकान तोड़ने पहुंची तो भाई इस्लामुद्दीन ने अधिकारियों को मकान के दस्तावेज दिखाते हुए वैध बताया। इसके बाद कार्रवाई को रोक अधिकारियों ने दस्तावेजो की जांच की तो पाया कि सभी दस्तावेज जाली बनाए गए है। गांव के सरपंच और सचिव ने भी दस्तावेज फर्जी बताए। इसके बाद भाई इस्लामुद्दीन के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में धोखाधड़ी का प्रकरण सीतामऊ थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को 420 के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।