इंदौर में बेटी से मिलकर रतलाम लौट रहे एक पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक रमेश मेंडा (61) निवासी रतलाम इंदौर में अपनी बेटी से सुख निवास में मिलने आए थे।
वे बुधवार को डेमू ट्रेन से रतलाम लौट रहे थे। वे प्लेटफॉर्म तक पहुंचे तब तक ट्रेन चल दी। उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो पैर फिसल गया।
वे ट्रेन के चढ़ाव और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह रतलाम में नगर निगम में कर्मचारी थे। रेलवे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया है