KHABAR:- मंदसौर थाना दलोदा की पुलिस चौकी कचनारा द्वारा अवैध लाल चंदन के तस्करो पर की कार्यवाही, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 6, 2024, 3:30 pm Technology

पुष्पा फिल्म से प्रेरित होकर भारी मात्रा मे लाल चंदन की लकडीयो की तस्करी करते दो आरोपीयो के कब्जे वाले आईशर ट्रक से कुल 60 लाख रुपये का अवैध लाल चंदन को जप्त किया। * कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे संपत्ति संबंधी व अवैध रुप से किये जा रहै परिवहन एवं भण्डारण के अपराधो की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं किर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेवसिहं चोधरी व कचनारा चोकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिहं सिरोहिया व उनकी टीम द्वारा चोरी व अवैध रुप से की जा अवैध लाल चंदन की लकडीया कुल 41 नग वजनी 12 क्विटल की तस्कर करते आरोपीगण अनवर पठान व दाउद पठान निवासीगण निम्बोद से कब्जे वाले ट्रक क्र MP09GH9201 जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। * घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 05.06.24 को उनि पुर्णिमा सिहं द्वारा हमराही फोर्स के आदर्श आचार संहिता मे अंतर जिला चेक पोस्ट रामदेव ढाबे के सामने महू नीमच हाईवे रोड कचनारा पर दौराने संघन वाहन चेकिगं के ट्रक क्रमांक MP09GH9201 को चेक करते ट्रक के अन्दर प्लास्टिक की कैरेटो के नीचे से अवैध रुप से परिवहन की जा रही लाल चंदन की कुल 41 नग लकड़ीया कुल वजनी 12 क्विटल को आरोपी ट्रक चालक अनवर पिता गुल मोहम्मद पठान उम्र 51 वर्ष निवासी निम्बोद थाना भावगढ जिला मंदसौर व दाउद पिता अनवर पठान उम्र 28 वर्ष निवासी निम्बोद थाना भावगढ जिला मंदसौर के कब्जे से जप्त कर आरोपीगण को किया गिरफ्तार बाद आरोपीगण के पुछताछ करते इमरान मुसलमान निवासी दलोदा वाले को दलौदा मे देने जाना बताया। जो ईमरान मुसलमान निवासी दलोदा की प्रकरण में संलिप्ता पाई जाने से सह आरोपी बनाया गया बाद थाना दलोदा पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 379, 414 भादवि व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 33, 42, मध्य प्रदेश अभिवहन वनोपज नियम 2000 की धारा 22 के अंतर्गत पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया । * आरोपी-01 अनवर पिता गुल मोहम्मद पठान उम्र 51 वर्ष निवासी निम्बोद थाना भावगढ जिला मंदसौर 02. दाउद पिता अनवर पठान उम्र 28 वर्ष निवासी निम्बोद थाना भावगढ जिला मंदसौर 03 ईमरान मुसलमान निवासी दलोदा जिला मंदसौर (फरार) * जप्त मश्रुका - अवैध लाल चंदन की लकडीया कुल 41 नग वजनी 12 क्विटल किमती 60 लाख रुपये एक आईशर ट्रक वाहन क्रमांक MP09GH9201 किमती 20 लाख रुपये * सराहनिय कार्यः थाना प्रभारी बलदेवसिहं चौधरी, चोकी प्रभारी उनि पुर्णिमा सिहं सिरोहिया प्र. आर. 425 प्रफुल्ल, प्र.आर. 141 राजपालसिंह, प्र.आर. 305 गोपालसिंह झाला, आर 735 श्रवण परमार, आर 21 भुपेन्द्र शिकारी, सैनिक 52 पंकज, सैनिक 1210 यशपालसिहं, सैनिक हरपेन्द्रसिहं, सैनिक बाबुलाल का योगदान सराहनीय रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });