KHABAR : नीमच संभाग में 82 अतिरिक्त नवीन ट्रांसफार्मर लगना है प्रस्तावित, जमुनियाकलां में उपकेन्द्र हुआ स्वीकृत, विधायक परिहार ने बिजली कंपनी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 7, 2024, 6:55 pm Technology

नीमच। सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना के अंतर्गत नीमच संभाग मे कुल 82 अतिरिक्त नवीन ट्रांसफार्मर लगना प्रस्तावित है । साथ ही जमुनियाकलां में नवीन उपकेन्द्र स्वीकृत हुआ है। किसानों व आमजन को किसी भी तरह की कठिनाइयां नहीं आये इस हेतु म.प्र. विघुत वितरण कंपनी सदैव तत्पर है। नीमच क्षैत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आये दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता से मिल रही लो-वाल्टेज तथा ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विघुत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ओ.पी.सेन व सहायक यंत्री महीप सोनी के साथ निज आवास पर समीक्षा बैठक कर समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया गया तथा निदान हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान बताया गया है कि नीमच विधानसभा क्षैत्र में सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना (आर.डी.एस.एस.) के अंतर्गत नीमच संभाग में कुल 82 अतिरिक्त नवीन 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगना प्रस्तावित है। जिसमें से 11 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है तथा 10 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर का कार्य प्रगतिरत है एवं शेष 61 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा हो जावेगा। इसी प्रकार सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना अन्तर्गत नीमच संभाग में 19 मिक्स 25/63/100 केवी के ट्रंासफार्मर लगाना प्रस्तावित है जिसमें से 7 ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है तथा शेष 12 ट्रांसफार्मर का कार्य भी 31 मार्च 2025  तक पूरा हो जावेगा। इसी योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 27 क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर में से 26 के कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 12 अतिरिक्त नवीन 100केवी के ट्रांसफार्मर मे से 3 ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है। इसी प्रकार 2024-25 में स्वीकृत 40 क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर का कार्य प्रगतिरत है। साथ ही ग्राम जमुनियाकलां में नवीन 3.15 एमवीए क्षमता का नवीन उपकेन्द्र स्वीकृत हुआ है जिसकी भूमि आंवटन होना है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });