KHABAR : भगवान श्री सांवलिया सेठ का खोला भंडार पहले व दुसरे चरण की गणना पूर्ण, कितने करोड़ों का चढ़ावा प्राप्त हुआ, जानने के लिए पढ़े खबर

MP44 NEWS June 7, 2024, 7:08 pm Technology

दिनांक 05 जुन 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था जिसकी गणना मे प्राप्त राशि 04 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए कि गणना हुई ।आज दिनांक 07 जुन को दुसरे चरण कि राशि 05 करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपए प्राप्त हुए दोनों चरणों कि राशि 10 करोड़ 28 लाख 16 हजार रुपए हुए। मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार कि उपस्थिती में भण्डार खोला गया सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी श्री लाल पाटीदार ममतेश शर्मा अशोक शर्मा शम्भू सुथार प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल प्रसासनिकअधिकारी॥ नन्द किशोर टेलर मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा स्टोर प्रभारी मनोहर लाल चोबिसा सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });