मनासा के ग्राम खानखेड़ी स्थित गांधी सागर डूब क्षेत्र के किनारे पर अवैध रेत उत्खनन पर बुधवार को मनासा एसडीएम पवन बारिया और टीम ने दो अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने रेत का उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर, नदी से रेत निकालने वाले चार फाइटर, रेत छानने के लिए लगाई गई पांच छन्नियां जब्त की। एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि उन्हें रेत उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिस पर छापामार कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना, नायाब तहसीलदार व कुकडेश्वर थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ एक जगह भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया था, उसे भी जब्त किया गया।