KHABAR : ग़ांधी सागर डूब क्षेत्र के किनारे पर चल रहे अवैध रेत खनन को लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई, मोके पर 4 ट्रैक्टर, 4 फाइटर और 5 छन्नियां जब्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 12, 2024, 8:09 pm Technology

मनासा के ग्राम खानखेड़ी स्थित गांधी सागर डूब क्षेत्र के किनारे पर अवैध रेत उत्खनन पर बुधवार को मनासा एसडीएम पवन बारिया और टीम ने दो अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने रेत का उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर, नदी से रेत निकालने वाले चार फाइटर, रेत छानने के लिए लगाई गई पांच छन्नियां जब्त की। एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि उन्हें रेत उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिस पर छापामार कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके मकवाना, नायाब तहसीलदार व कुकडेश्वर थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ एक जगह भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया था, उसे भी जब्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });