KHABAR : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भारत माता चौराहा पर आतंकवाद का फूंका पुतला, जम्मू कश्मीर में बस पर आतंकी हमले के विरोध में कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 12, 2024, 8:16 pm Technology

नीमच। जम्मू कश्मीर में हुए बस पर आतंकी हमले के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा नीमच के भारत माता चौराहे पर आतंकवाद के पुतला दहन किया गया। दरअसल, 9 जून को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा पर जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया। जिसमें 10 यात्री की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर देशवासियों के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में भी आक्रोश है। इसके विरोध में आज भारत माता चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। जिसके बाद रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से निपटने और इस तरह की घटना की दोबारा न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });