नीमच। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में नीमच केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में मारपीट के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी चेनिया उर्फ चेनराम पित रामलाल बैरवा निवासी बिहारगंज नीमच को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। नीमच केंट पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से प्र आर विशाल नगर, प्र आर राजमल पाटीदार ,आर राजेंद्र सिंह की सराहनीय प्रशंसनीय भूमिका रही। नीमच केंट थाना पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेगी