KHABAR : कृषि‍ भूमि पर आने जाने के आम रास्‍तों, शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटवाएं, कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 117 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 18, 2024, 8:16 pm Technology

नीमच, कृषि भूमि पर आने जाने के आम रास्‍तो, शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण तत्‍काल हटवाएं। राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवादों का निराकरण प्राथमिकता से करे। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में दारू निवासी नंदलाल सालवी ने अपनी कृषि भूमि पर आने जाने के रास्‍ते पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर जैन ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम नीमच को उक्‍त निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्‍मी गामड एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में 117 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने मनासा के मुलचंद मीणा के आवेदन पर उसके पुत्रों के विरूद्ध भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए। अठाना की कमलाबाई के आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम जावद को राजस्‍व प्रकरण दर्ज कर पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा अनावेदक चंदा बाई एवं चमन औड को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम भांडिया के रामचंद्र पुजारी, सुवाखेडा की चंचल यादव, ग्राम बामनिया की मनोहरी बाई नायक, जगेपुर के बद्रीलाल मीणा, गांधी नगर नीमच की उषा वैष्‍णोई, झालरी के लक्‍खा गुर्जर, जावद के मोहनलाल पंवार, वि‍ष्‍णोदेवी नगर नीमच के शिवराम पाटीदार, बरूखेडा के ताराचंद, दांता की सुरजबाई, खेडा बांगरेड के बंटी चंदेल, बोरखेडी के लालसिह, कलेपुर के शैलेन्‍द्र सिह, छायन के महेन्‍द्र सिह, जीरन की पूजा बैरागी, जावी के पंकज पाटीदार, बलवंत पाटीदार, बराडा के प्रहलादसिह, सिंगोली के ब्रदीलाल कुमावत, चचौर के जगदीश गुप्‍ता, रामपुरा के मुकेश गौड आदि ने भी जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });