KHABAR : पी.एम.किसान सम्‍मान निधि किसानों का सबसे बडा सम्‍बल है, जिले के एक लाख किसानों को 20 करोड से अधिक की राशि अंतरित, नीमच में पी.एम.किसान उत्‍सव दिवस मनाया गया, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 18, 2024, 8:29 pm Technology

 नीमच, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल रुपये 6000/- की राशि  तीन समान किश्‍तों में प्रदान की जाती है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्‍त वितरण का कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी व्‍दारा मंगलवार द्वारा  18 जून 2024 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश राज्य से किया गया। 17वीं किश्‍त वितरण दिवस को "पीएमकिसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया गया ।      नीमच तहसील कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय पी.एम.किसान उत्‍सव दिवस समारोह विधायक दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिह चौहान, कलेक्‍टर दिनेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी, मेहरसिह जाट, दीपक नागदा व अन्‍य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला विकासखण्‍ड स्‍तर एवं पंचायत स्‍तर पर पी.एम.किसान उत्‍सव दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें उपस्थिजनों, जनप्रतिनिधियों और किसानों ने प्रधानमंत्री जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना। मुख्‍य अतिथि विधायक परिहार एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष चौहान ने प्रतीक स्‍वरूप 10 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की किश्‍त वितरण के प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में जिले के एक लाख से अधिक किसानों को लगभग 20 करोड से अधिक की पी.एम.किसान सम्‍मान निधि की राशि किश्‍त के रूप में अंतरित की गई है। कार्यक्रम को विधायक परिहार ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि किसान सम्‍मान निधि किसानों का सबसे बडा सम्‍बल है। किसानों को हर तरह का लाभ देने का काम सरकार कर रही है। बिजली, खाद, सोलर ऊर्जा, सहित उन्‍नत कृषि तकनीक के माध्‍यम से किसानों की आमदनी बढाने का हर सम्‍भव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा कि देश के 9 करोड किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस बार नीमच जिल में लगभग एक लाख किसानों को 20 करोड से अधिक की राशि अंतरित की जा रही है। नीमच जिले के किसान भी कृषि में नवाचार करते रहे है। नीमच जिला कृषि में नवाचार के लिए जाना जाता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });