नीमच, किसान भाईयों को आगामी कृषि सीजन में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। डीएपी के विकल्प के रूप में किसानों को एनपीके का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करे।यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले के जीरन में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जीरन में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण का जायजा लेते हुए कही। निरीक्षण दौरान समिति जीरन के गौदाम में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, एनपीके एवं यूरिया का भण्डारण पाया गया। कलेक्टर जैन सोसायटी के गौदाम का निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्धता को देखा। उन्होने नैनो, यूरिया और नैनो डीएपी की उपलब्धता की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर उन्हें नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का कृषि में उपयोग बढाने की भी सलाह दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, मधुसुदन राजौरा, जीरन के पार्षदगण, किसान भाई, जि.के.सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, आर.पी.नागदा, सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर, उप संचालक कृषि भगवान सिह अर्गल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।