नीमच, प्रदेश में इस वर्ष आज 21 जून को 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। योग दिवस पर वृहद पैमाने पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक संगठन और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे आवश्यक रूप से किये जाने के लिये कहा गया है। सामूहिक योग कार्यक्रम में दूरदर्शन से प्रसारित फिल्म अथवा आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई फिल्म का प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। प्रदेश में आकाशवाणी से भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम को रेडियो प्रसारण के आधार पर सम्पन्न कराया जा सकता है। सामूहिक योग कार्यक्रम की पल-प्रतिपल समय-सारणी 1. सभी सहभागीगण की उपस्थिति - प्रात: 6.00 बजे से पूर्व 2. अतिथिगण का आगमन - प्रात: 6.00 बजे 3. अतिथिगण का उद्बोधन - प्रात: 6.02 बजे 4. मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण - प्रात: 6.10 बजे 5. सामान्य योग अभ्यास क्रम - प्रात: 7.00 से 7.45 बजे तक 6. आभार एवं कार्यक्रम समापन 7.50 बजे सी.एम.व्ही अग्रोहा भवन नीमच में 21 जून को प्रात: 6 बजे से आयोजित जिला स्तरीय सामुहिक योग के कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपडा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित होकर सामुहिक रूप से योग एवं प्राणायम करेंगे।