नीमच, पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत जिले में एक भी बच्चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे, यह अपील कलेक्टर दिनेश जैन ने पल्स पोलियो अभियान 23 जून 2024 के संचालन के पूर्व जिलेवासियों से की है। कलेक्टर जैन ने कहा,कि पोलियो पर विजय बरकरार रखने के लिये निरंतर निगरानी एवं सघन रूप से बच्चें को वर्ष में दो बार पोलियों की दवाई पिलाना आवश्यक है। कलेक्टर जैन ने कहा, कि पोलियों की खुराक से एक भी बच्चा छूटना नही चाहिए, एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूट जावेगा तथा पुनः पोलियो की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । कलेक्टर जैन ने बताया, कि प्रथम दिवस में बूथ पर शतप्रतिशत बच्चें को दवाई पिलाने वाले दल को पाचॅ हजार का नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि पल्स पोलियों अभियान के सफल आयेाजन के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तीन दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिवस 95 प्रतिशत बूथ कवरेज सहित 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने सभी अभिभावको से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चें को 3 दिन तक चलने वाले इस अभियान में निकट के पोलियो बूथ पर आवश्यक रूप से पोलियो की दो बूंद पिलाएं। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में एक लाख 6 हजार 349 बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाने के लिये कुल 802 दलों को गठन किया गया है। अभियान के लिये 21 ट्राजिट दल एवं 18 मोबाईल दलों का गठन किया गया है। रेल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा क्षैत्र एंव सुदूर पहुचविहीन क्षैत्रों में दवाई पिलाएगी। कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु कुल 107 सुपरवाईजर तैनात किए है। प्रवेशोत्सव के दौरान भी स्कूल में बच्चें के माध्यम से पल्स पोलियों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।