KHABAR : फिर से एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में जुटा नीमच, एक दिन में एक लाख लोगो के रक्‍त समूह परीक्षण का लक्ष्‍य, रक्त समूह परीक्षण के लिए जिलेवासियों में अपार उत्साह, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 21, 2024, 6:30 pm Technology

रक्‍त समूह परीक्षण में स्वयंसेवी सस्थाओं ने हर संभव सहयोग का संकल्प लिया नीमच 21 जून 2024नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 28 जून को    रक्त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  जिले की सभी पंचायतो एवं सभी नगरीय निकायों में रक्त समूह परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं । कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित इन रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों में हाई स्कूल स्‍तर के बच्चो से लेकर 65 वर्ष तक की आयु के लोगों का रक्‍त समूह परीक्षण  करवाया जा सकेगा । आज के  समय में रक्त समूह की जानकारी हर एक व्यक्ति को होना अत्यंत आवश्यक है ।चाहे कॉलेज में एडमिशन में, ड्राइविंग लाइसेंस में, या कहीं हॉस्पिटल में रक्तदान करना हो या रक्त की आवश्यकता हो, इन सभी में ब्लड ग्रुप की जानकारी होना  आवश्यक होता है  ।इन्‍ही आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आम आदमी की सुविधा के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में रक्त समूह  परीक्षण शिविर  प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक साथ एक ही दिन में लगाने का निर्णय लिया लिया गया है। इस दिन पूरे जिले में लगभग   एक लाख से अधिक लोगों का रक्तसमूह परीक्षण  करने का लक्ष्‍य रखा गया है। रक्त समूह की डायरेक्टरी  बनाई जाएगी यह डायरेक्टरी  हर पंचायत को उपलब्ध करवाई जाएगी । जिले में आयोजित होने वाले रक्त पर समूह परीक्षण शिविरों की तैयारियों के संबंध मे कलेक्टर दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद द्वारा शहर की स्वयंसेवी  एवं सामाजिक संस्थाओं की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में संस्थाओं द्वारा  नीमच शहर में एक ही जगह पर रक्त परीक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया और 5000 से अधिक लोगो का रक्त   समूह कराने का लक्ष्य लक्ष्य रखा है। यह एक और विश्व रिकार्ड होगा । रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने अलग अलग  वार्ड मे  लोगों को जागरुक कर रक्त समूह परीक्षण  करवाने की जिम्मेदारी ली है। इस अभियान के तहत प्रत्येक संस्था ने कम से कम 300 लोगो के ब्लड ग्रुप करवाने का लक्ष्य लेकर पूरा करने का संकल्प लिया है । नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 में यह कैंप लगाने का निर्णय लिया और 28 जून को एक दिन में नीमच शहर के 5000  से अधिक लोगों का रक्त समूह परीक्षण  कर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाने की और नीमच जिला अग्रसर हो रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });