KHABAR : ज्ञानोदय इन्टरनेशनल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 21, 2024, 7:03 pm Technology

नीमच। ज्ञानोदय इन्टरनेशनल विद्यालय में दिनांक 21-06-2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने अलोम-विलोम भावरी, सूर्य नमस्कार समेत कई प्राणायाम किए। विद्यालय के प्रातः कालीन सत्र में हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में अभूतवपूर्व जोश व उत्साह देखा गया। विद्यालय के खेल शिक्षकों तथा वरिष्ठ शिक्षको के विशेष मार्गदर्शन में योग के महत्व केा समझते हुए अनेक योग क्रियाओ का अभ्यास करवाया गया। इस शुभ दिवस पर द्वितीय सत्र में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को बच्चों को भी योग के विषय में जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने भी बच्चों को योग दिवस पर संदेश देते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है। आपने बच्चों को नियमित योग्याभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ.गरिमा चौरसिया ने अपने उद्बोधन में योग दिवस पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि योग भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षकों सत्येन्द्र पाल, किशन पाल, इमरान अली, रीना कल्यानी व वरिष्ठ शिक्षक दिनेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });