KHABAR : पल्स पोलियो एवं दस्तक अभियान की उपखण्ड स्‍तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 21, 2024, 7:12 pm Technology

नीमच, पल्स पोलियों अभियान के सफल आयोजन के लिये विगत दिवस विकासखण्ड जावद की ब्लॉक टास्‍क फोर्स की बैठक एसडीएम जावद राजेश शाह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में शाह ने निर्देश दिए, कि 23 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित होने वाले पल्सपोलियो अभियान में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नगरीय विभाग एवं अन्य सभी विभाग आपस में समन्वय करके सभी पोलियो टीकाकरण बूथों पर प्रथम दिवस 95 प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। एसडीएम शाह ने विद्युत मंडल के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया, कि उपखंड के अंतर्गत सिंगोली, झांतला, रतनगढ़, डिकेन, सरवानिया महाराज, नयागांव, जावद के शासकीय अस्पतालों में पोलियो वैक्सीन स्टोरेज किया जाता है, इसलिये इन दिवसों में निर्बाध विद्युत वितरण जारी रहे। किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस या शटडाउन नहीं करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेशित किया, कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ियों में दर्ज शतप्रतिशत बच्चों को टीकाकरण बूथ पर लाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया, कि मोबाइल टीम एवं ट्रांजिट दल हाई रिस्क क्षेत्र में सतत निगरानी रखें तथा प्रत्येक 0 से 5 वर्ष के बच्चें को गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन मिले। पल्स पोलियों के साथ 25 जून 2024 से 27 अगस्‍त 2024 के मध्य आयोजित होने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा कर निर्देश प्रदाय किये, कि अभियान अंतर्गत 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाना है, इसके लिये महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर उक्त लक्ष्य की पूर्ति करें। इसी प्रकार विकासखण्ड नीमच की ब्लाक टास्‍क की बैठक में प्रिती संघवी नाहर की उपस्थिति में तथा मनासा की ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक एस.डी.एम. पवन बारिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.भायल, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश मीणा एवं डा.प्रवीण पांचाल ने पॉवर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से उक्‍त अभियानों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });