नीमच 21 जून 2024, नीमच जिले के जावद उपखंड के सिंगोली में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अभिलेखो, प्रकरणों का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान एडीएम लक्ष्मी गामड़ शुक्रवार को दोपहर सिंगोली तहसील कार्यालय पहुची और अभिलेखों के रखरखाव और भवन की स्थिति , जनसुविधा से जुड़ी पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान एडीएम गामड़ ने सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने की हिदायत दी। उन्होंने तहसील परिसर में स्थित सभी कक्षों में पहुंचकर निरीक्षण भी किया। एडीएम ने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतो के निराकरण में तेजी लाने पर विशेष ज़ोर दिया। इस मौके पर , तहसीलदार राजेश कुमार सोनी , नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर सहित कर्मचारी उपस्थित थे ।