नीमच यादव महासभा नीमच कैंट के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नीमच शहर के मूलचंद मार्ग स्थित यादव कम्यूनिटी हाल परिसर में चुनाव प्रक्रिया आयोजित कराई गई जहां निर्वाचन अधिकारि और समिति सदस्यों की उपस्थिति में समाज जनों ने मतदान किया। श्री यादव महासभा नीमच कैंट के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार चुनावी मैदान में थे जिनमें सुधीर सागर, प्रदीप वरुण ओर संजय यादव के बीच अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी की गई थी। सोमवार को मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम 4:00 बजे तक चली इसके पश्चात तीन चरणों में मतगणना की गई। निर्वाचन अधिकारी के सदस्य सुनील कुमार अम्ब ने बताया कि श्री यादव महासभा नीमच कैंट के चुनाव की प्रक्रिया आज 30 अप्रैल से प्रारंभ कर दी गई थी जिसको लेकर निर्वाचन समिति का गठन किया गया तत्पश्चात नाम दाखिल करना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम दाखिल हुए जिसको लेकर सोमवार को चुनावी प्रक्रिया मतदान से पूर्ण कराई गई आज के मतदान में 929 मतदाता थे जिनमें से 6 मतदाता को रिजेक्ट किया गया था वही 923 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें प्रदीप वरुण को 54 वोट सुधीर सागर को 56 वोट एवं संजय यादव को 813 वोट प्राप्त हुए हैं इसके साथ ही संजय यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। उपरोक्त निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में संजय सलोना एवं निर्वाचन समिति में कुंदन कुंघर, जसवंत कर्णिक, सुनील अंब, राजकुमार सिसोदिया, अंतिम डूंगरवाल, मयंक पलास, नरेंद्र राजौरा, रतनलाल कर्णिक, जितेंद्र मौर्य, मंगल भरंग, लीलाधर कर्णिक, राकेश सिसोदिया एवं प्रताप प्लस रहे।