मंदसौर जिले जिला निर्वाचन द्वारा मतदाता सूचियों को फिर निरीक्षण कर दुरुस्त करने का अभियान शुरू किया है, लेकिन इसके लिए लगाए गए कर्मचारी लापरवाह है। जिले में 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाकर मतदाता फिर निरीक्षण के कार्य शुरू किया गया है। लेकिन पहले दिन ही कर्मचारियों की लापरवाही से अभियान फ्लॉप हो गया।
दरअसल मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने जागरूकता दिखाते हुए उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 2 में मतदाता सूची में अपने नाम का निरीक्षण करने पहुचे तो बीएलओ राज कुमार डोडिया गायब मिले इसकी शिकायत विधायक में अधिकारियों से की तो मौके पर एसडीएम बिहारी सिंह पहुंचे।
इस पर स्कूल के प्राचार्य ने शिक्षक द्वारा अवकाश की एप्पलीकेशन दिखाई जीस पर प्राचार्य ने भी स्वीकृति दी गई थी। इस पर एसडीएम नाराज हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को एआरओ की अनुमति के बिना कैसे अवकाश दिया जा सकता है , इसमे उन्होंने प्राचार्य की भी लापरवाही बताई है।
एसडीएम ने लापरवाही बरते वाले शिक्षक और प्राचार्य की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को देने की बात बताई वही मामले में कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि निर्वाचन के काम में लगे कर्मचारियों पर कार्रवाई का काम एआरओ का है कार्रवाई उन्हें ही करना है।
मामले में विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि यह घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना है। जिला मुख्यालय के यह हाल है तो बाकी जिले में क्या स्थिति होगी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। कोई भी मौके पर नही मिल रहा है। यह निर्वाचन का कार्य है इसमें भी इतनी लापरवाही कैसे चलेगी।