KHABAR : जिले के ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन, जिले के एक लाख लोगों के ब्‍लड ग्रुप की होगी जांच, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 24, 2024, 7:12 pm Technology

जिले के ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन, जिले के एक लाख लोगों के ब्‍लड ग्रुप की होगी जांच, पढ़े खबर नीमच, कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 28 जून को वृहद रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में एक दिन में ही जिले के एक लाख लोगों के रक्‍त समूह परीक्षण का लक्ष्‍य रखा गया है। नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2 नीमच में विभिन्‍न स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के सहयोग से 28 जून को एक दिन में ही 5 हजार से अधिक लोगो को रक्‍त समुह परीक्षण, किया जावेगा। सभी स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं ने अलग-अलग वार्डो में लोगो को जागरूक कर रक्‍त समूह परीक्षण करवाने की जिम्‍मेदारी ली है। रक्‍त समूह परीक्षण के इस वृहद अभियान के तहत रक्‍त समूह परीक्षण करवाने वाले व्‍यक्तियों के ब्‍लड ग्रुप की प्रशासन व्‍दारा एक डायरेक्‍ट्री का प्रकाशन किया जावेगा। यह डायरेक्‍ट्री सभी पंचायतों और नगरीय निकायों को उपलब्‍ध करवाई जावेगी। जिले के सभी नागरिक अपना ब्‍लड ग्रुप जांच करवाये-कलेक्‍टर कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से 28 जून को जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित होने वाले रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों में उपस्थित होकर अपना नि:शुल्‍क ब्‍लड ग्रुप जांच करवाने की अपील की है। कलेक्‍टर ने जिले की सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं से भी रक्‍त समूह परीक्षण शिविरों में ब्‍लड ग्रुप जांच के लिए लोगों को प्रेरित कर लाने का आव्‍हान किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });