थाना यातायात मंदसौर पर ऑटो रिक्शा यूनियन की बैठक थाना प्रभारी यातायात थाना प्रभारी नई आबादी थाना प्रभारी कोतवाली तथा ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी और यूनियन के अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई । मीटिंग के दौरान नागरिक सुरक्षा तथा जानकारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर ऑटो रिक्शा चालकों से थाना प्रभारी कोतवाली तथा नहीं आबादी ने बातचीत की तथा विभिन्न अपराधों की जानकारी देने में सहभागिता का विषय रखा। थाना प्रभारी यातायात ने चालकों से नेहरू बस स्टैंड तथा महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर तरतीबवार ऑटो संचालन तथा ऑटो रिक्शा को ऑटो स्टैंड से ही संचालित करने के बारे में विमर्श किया । कुछ ऑटो रिक्शा संचालकों ने शहर में वर्तमान में प्रारंभ हुए ई-रिक्शा की वजह से आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया, जिस पर ई- रिक्शा संचालको की पृथक से मीटिंग बुलाकर व्यवस्था बनाए जाने की बात पर सहमति हुई।