नीमच 11 नवंबर 2022 कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को नीमच एवं मनासा में विपणन संघ के उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों को नगद में उर्वरक वितरण कार्य का जायजा लिया । कलेक्टर ने कहा कि, जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। एक रैक नीमच रेलवे स्टेशन पर आ गई है और उससे जिले में विभिन्न स्थानों पर उर्वरक की उपलब्धता की जा रही है। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है ।सभी किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा । कलेक्टर अग्रवाल ने मनासा में उर्वरक वितरण केंद्र पर पीओएस मशीन के सर्वर की समस्या को देखते हुए ऑफलाइन दस्तावेज प्राप्त कर खाद का वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वितरण केंद्र पर काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे कि, किसानों को तत्परता पूर्वक उर्वरक का वितरण किया जा सके।इस मौके पर मनासा वितरण केंद्र पर उपस्थित उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई को कलेक्टर ने नीमच रैक पॉइंट से उर्वरक जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर उर्वरक तत्परता पूर्वक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मनासा वितरण केंद्र पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता हो गई है किसानों को आगामी 15 दिन तक पूर्वक वितरण के लिए पूर्वक उपलब्ध है, सभी किसानों को उर्वरक प्रदान किया जावेगा।
इसके पहले कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने नीमच के जेतपुरा में विपणन संघ के उर्वरक वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और उर्वरक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने वितरण केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि यदि किसी किसान के पास मूल पावती बैंक में जमा होने के कारण नहीं है तो उसे बैंक से छायाप्रति प्राप्त कर पावती की छायाप्रति के आधार पर उर्वरक प्रदान करें।इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े भी उपस्थित थी